top of page
  • Writer: Ramkrishna Sameriya
    Ramkrishna Sameriya
  • 1 min read

कभी जब नहीं बोलना है, चुप ही रहना चाहिएलेकिन, तभी बोले बिना नहीं रहा जाताबोल देते हैं और फिर बात बढ़ जाती हैचुप रहकर, खुद हर्ट फील करके बात बढ़ने से रुक सकती है तो, चुप रहना रहना ही बेहतर है

 
 
 

क्या ये संभव है; एक वक्त में एक काम करना। जैसे ;

  1. एक बार में वेबसाइट का एक टैब ही ओपन करना

  2. खाना खाते समय ऑफिस के बारे में नहीं सोचना

  3. ऑफिस में काम करते समय टैक्स के बारे में नहीं सोचना

  4. एक्सरसाइज करते समय दोस्त से बात नहीं करना

  5. गाड़ी चलाते समय ट्राफिक की चिंता नहीं करना,...आदि

सम्भव है। इसके लिए प्रैक्टिस करना होगा।

 
 
 

इंस्टाग्राम पर @made .by .james ने पोस्ट की - Choose Your Source Wisely My Friends.

I Love it. इंटरनेट की दुनिया में वाकई सही सोर्स चुनना बहुत कठिन है. सोशल मीडिया के माध्यम से नॉलेज शेयर करना आसान हो गया है। हर व्यक्ति एक्सपर्ट होने का दावा करता है। शेयर करना गलत नहीं है। लेकिन रेत में मोती चुनना कठिन जरूर है। सोर्स जेन्युइन होना चाहिए। लेकिन सोर्स जेन्युइन है या नहीं, कैसे पता चलेगा? इसके लिए हंस बनाना होगा। दूध अलग-पानी अलग।

 
 
 

Thanks for subscribing!

Created by: Ramkrishna Sameriya

© 2024  Ramkrishna Sameriya

bottom of page