समय से अमीर, नया अमीर !
Ramkrishna Sameriya
अमीरी की परिभाषा यह भी हो सकती है.
"ए" की लिविंग कास्ट 50 हजार है. इसे कमाने के लिए वह रोज 12 घंटे काम करता है. उसकी आय हुई प्रति घंटा 50000 रुपए \ (12 घंटे x30 दिन) = 138.88 रुपए.
"ए" के पास समय नहीं बचता अपने लिए, परिवार के लिए. पेंटिंग करने के लिए, गिटार सीखने के लिए. घूमने जाने के लिए. जीवन जीने के लिए.
"बी" की लिविंग कास्ट 25 हजार है. इसे कमाने के लिए वह रोज 4 घंटे काम करता है. उसकी आय हुई प्रति घंटा 25000 रुपए \(4 घंटे x30 दिन)=208.33 रुपए.
"बी" के पास 4 घंटे काम करने के बाद समय ही समय है. अपने लिए, परिवार के लिए. पेंटिंग करने के लिए, गिटार सीखने के लिए. घूमने जाने के लिए. जीवन जीने के लिए.
"बी" समय से अमीर है. नया अमीर है.
अमीरी की परिभाषा यह भी हो सकती है.
Comments