top of page

पैसा अच्छा, बेहतर जीवन ज्यादा अच्छा !

Ramkrishna Sameriya

जीवन को बेहतर बनाने के लिए पैसा कमाना अच्छा है। आपका काम इसके साथ साथ और ज्यादा, बहुत बड़ा भी हो सकता है। यदि आप कर्मवीर हैं और काम को कथित स्टेटस से जोड़कर नहीं देखते तो आराम से बढ़िया कमाकर जीवन गुजार सकते हैं। इसलिए आपका काम केवल और केवल जीवन यापन के लिए नहीं होना चाहिए। आपका काम दूसरों के जीवन को, आसपास के जीवन, दुनिया को बेहतर बनाने के लिए भी होना चाहिए।


हम व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक, एक देश और दुनिया के तौर भी सफल रहें। इसकी जिम्मेदारी हम सबकी है। काम करने के तरीके अलग अलग हो सकते हैं। उद्देश्य एक ही होना चाहिए।


बड़े परिपेक्ष्य में देखें तो श्रीलंका और पाकिस्तान में जो संकट है, उसके लिए लीडरशिप के साथ ही नागरिक भी जिम्मेदार हैं। हमें एक इकाई के तौर पर जहां भी हैं बेहतर काम करना होगा। इस काम में समाज के एक बड़े वर्ग जो बहुत सारी जरूरतों से वंचित है, का भी ध्यान रखना होगा।


काम ऐसा करो कि उसका फायदा ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले। पैसा और सफलता तो झक मारकर आपके पास आयेगा।


संभव है तो इस बात को कमेंट बॉक्स में अपने विचार साझा कर आगे।बढ़ाएं।


हम पायनियर डॉम ग्रामीण उद्यमिता को आगे बढ़ाने के लिए काम करते हैं। इस विषय में रुचि है तो ज्यादा जानकारी के लिए www.pioneerdom.inपर विजिट कर सकते हैं।

Comments


Thanks for subscribing!

Created by: Ramkrishna Sameriya

© 2024  Ramkrishna Sameriya

bottom of page