top of page

लगातार छोटे-छोटे कदम + समय  = बड़ा बदलाव 

पायनियर उद्यमिता ब्लूप्रिंट

 60 मिनट्स की लाइव वर्कशॉप हिंदी में रविवार, 17 मार्च 2024 - समय सुबह 11 बजे से भारतीय समयानुसार 

BY Ramkrishna, Founder of Pioneer Dom LLP, COO of Kaarigar Clinic, Purpose Coach, Author, TEDx Speaker and Entrepreneur

RXB_OMS-Ramkrishna_edited.jpg
100% Action Oriented
Startup Templates
Live Session
Recoreded Session
Learn By Doing
Real Case Studies
Q & A
Limited Seats

Ramkrishna, Founder of Pioneer Dom LLP, Purpose Coach,
Author of
Dots Will Connect, TEDx Speaker and Entrepreneur. MBA in Humanitarian and Professional Doctorate with Gold Medal from Roxbourg Institute of Social Entrepreneurship (RISE), Switzerland. 

Book Your Seat for 60 Minutes Live Workshop by Just Clicking here

Book Your Seat @ Free
Pioneer Dom New Logo.png

Our purpose is to "empower (rural) entrepreneurs in India to accelerate their ventures at the grass-roots level". 

Our mission is to empower 1000 rural social entrepreneurs at the grassroots level in India by 2033.​

 

https://www.pioneerdom.in/

पायनियर उद्यमिता ब्लूप्रिंट

 60 मिनट्स की लाइव वर्कशॉप हिंदी में रविवार, 17 मार्च 2024 - समय सुबह 11 बजे से भारतीय समयानुसार 

Kaarigar Clinic_Ahmedabad.jpg

अहमदाबाद में संस्था कारीगर क्लिनिक के लिए 5 दिनों की  वर्कशॉप 

क्यों ?

कमजोर व्यापार मॉडल, खराब योजना, टारगेट ग्राहक की पहचान नहीं होने, मूल विचारों की कमी, फोकस, तकनीकी क्षमता की कमी और कमजोर लीडरशिप होने के कारण 90 प्रतिशत  भारतीय स्टार्टअप एक से पांच वर्षों में विफल हो जाते हैं।

(Source: An IBM report*)

इस वर्कशॉप का उद्देश्य स्वयं की पहचान बनाने के साथ सफल व्यवसायिक उद्यमी बनने में सहायता करना है. 

यह एक प्रोफ़शनल प्रोग्राम है. यह 100 फीसदी रियल आईडिया पर काम करते हुए सीखने (Learning by Doing) के लिए है.

धरमबीर कम्बोज 
ग्रासरूट्स इन्नोवेटर,
राष्ट्रपति अवार्डी 

रामकृष्ण ​ने ब्रांडिंग और मार्केटिंग में काफी मदद की. इससे हमें फायदा मिला है. मैं उनकी सर्विस लेने का आग्रह करता हूँ.

  • Facebook
Dharambir Kamboj_edited.jpg

अर्जुनभाई पाघ
ग्रासरूट्स इन्नोवेटर,
राष्ट्रपति अवार्डी

कोर्स के दौरान 10 स्वर्गारोहण भट्टी लगाने का लक्ष्य लिया था. इस लक्ष्य को पूरा किया. रामकृष्ण एक्शन लेने के लिए प्रेरित करते हैं.  

  • Facebook
Arjun Bhai Pagdhar.jpeg

यह वर्कशॉप किसके लिए है  ?

  • उद्यम शुरू करना चाहते हैं, लेकिन उद्यम का आईडिया नहीं है 

  • उद्यम का आईडिया है, लेकिन स्पष्टता नहीं है 

  • उद्यम है, लेकिन आगे नहीं बढ़ पा रहा है 

  • उद्यमिता की जानकारी लेना चाहते हैं 

  • युवा हैं, सेवानिवृत हैं, उद्यमिता में रुचि है 

  • ​नौकरी छोड़कर अपना काम शुरू करना चाहते हैं 

  • ​उद्यमिता के सपने को जीना चाहते हैं 

लाइव ऑनलाइन वर्कशॉप के लिए सीट बुक करें अभी 

Book Your Seat @Free

वर्कशॉप में आप क्या सीखेंगे 

कैसे शुरू करें ?

  • उद्यमिता - अवसर और चुनौतियां ?

  • उद्यमी की पहचान - कैसे जानेंगे कि आपमें उद्यमिता की संभावनाएं हैं ?

  • उद्यमिता का आईडिया - आईडिया कैसे आता है ?

  • उद्यमिता का उद्देश्य - क्यों से शुरू करें - यह क्यों जरूरी है ?

  • कैसे जानेंगे कि आपका आईडिया परफेक्ट आईडिया है ?

उद्यमी की मानसिकता

  • उद्यमी की मानसिकता (Mindset) कैसी होनी चाहिए ?

  • भविष्य के सपने - जीवन में क्या पाना चाहते हैं (पर्पस)

  • व्यक्तिगत कौशल और क्षमता की पहचान करना (हाई फाइव)

  • व्यक्तित्व की पहचान करना (डिस्क प्रोफाइल)

  • ​वर्क जोन बनाना 

उद्यमिता की रेसेपी 

  • ​उद्यम पिच क्या है और पिच डेक कैसे बनाएँ?

  • 3 पी मॉडल क्या है

  • कार्यक्षमता कैसे बढ़ायें

  • छोटे-छोटे कदम + समय = बड़ा बदलाव 

उद्यमिता का बिज़नस मॉडल  

  • उद्यम का मॉडल

  • उद्यम का बिज़नस मॉडल

  • संभल कर करें कॉन्ट्रैक्ट 

  • ​खु पर भरोसा करें  

उद्यमिता, क्लोज द  डील

  • उद्यमिता तेज गति से आगे कैसे बढ़ायेंगे

  • ​संसाधन और सहयोगी संगठन की पहचान

  • पिच करना 

  • डील क्लोज करना 

उद्यमिता मंत्र

  • केस स्टडी

  • ​उपलब्धि / अनुभव शेयर करना

  • 21 डे चैलेंज

  • ​अब आगे क्या?

Milind Kher.jpg

Milind Kher

(EI Expert, CEO of HQ)

Ramkrishna is a very diligent and focused individual who pours his heart into his work. He has great creativity and entrepreneurial skills.

Reema.jpg

Reema Dahariya

(Purpose Coach)

Ramkrishna is action taker. He motivates me to take tiny steps in a consistent manner. His sessions provided me with a great deal of value.

balraj.jpg

Balraj

(Relationship Coach)

I have chosen right guru. Ramkrishna is focus of individual needs and flexibility.

I suggest whoever want such support, contact to  him.

Working from Home

आगे बढ़ने के लिए सीखना जरूरी है! 

लाइव ऑनलाइन वर्कशॉप के लिए सीट बुक करें अभी 

Book Your Seat @ फ्री

बीएल भाटिया 
डायरेक्टर, समर्थ ग्रुप

रामकृष्ण ​ने ब्रांडिंग और मार्केटिंग में काफी मदद की. इससे हमें फायदा मिला है. मैं उनकी सर्विस लेने का आग्रह करता हूँ.

  • Facebook
vinod prashar.jpg

नीलेश प्रियदर्शी 
को फाउंडर एंड सीईओ ​
कारीगर क्लिनिक

रामकृष्ण की वर्कशॉप ऊर्जा से भरपूर होती। उनकी वर्कशॉप से हमारे कारीगरों को स्पष्टता और उद्यम आगे बढ़ाने के तरीके सीखने को मिले। 

  • Facebook
RAMKRISHNA_PURPOSE.jpg

लाइव ऑनलाइन वर्कशॉप के लिए सीट बुक करें अभी 

Book Your Seat @ Only 199/-

बोनस  #01

1646991596.png
100% Free Book Price of 499/-

बोनस  #02

Udyamita Templates.JPG
100% फ्री-उद्यमिता टेम्पलेट वर्थ अनवैल्युएबल

बोनस  #03

Udyamita Templates.JPG
20 मिनट्स फ्री वन2वन वीसी (सीमित सीट्स)
100% फ्री-वर्थ 4999/-

लाइव ऑनलाइन वर्कशॉप के लिए सीट बुक करें अभी 

Book Your Seat @ Only 199/-
RAMKRISHNA_PURPOSE.jpg

    FINAL CALL   

 सही समय पर सही निर्णय 

 लेने से ही आगे बढ़ते हैं ! 

लाइव ऑनलाइन वर्कशॉप के लिए सीट बुक करें अभी 

Book Your Seat @ Only 199/-
  • वर्कशॉप किस भाषा में होगी?
    हिंदी भाषा और बोलचाल की भाषा में उपयोग होने वाले अंग्रेजी शब्दों में.
  • वर्कशॉप का दिन और समय क्या है?
    08 और 09 अप्रैल 2023 (शनिवार और रविवार) रात 8 बजे से 9.30 भारतीय समयानुसार.
  • मैं बहुत बिजी रहता हूँ . मेरे पास समय कम है. मुझे कितना समय देना होगा?
    यदि आप उद्यमी बनना चाहते हैं और आपके पास उद्यमिता के लिए समय है तभी इस वर्कशॉप को ज्वाइन करें. यह वर्कशॉप लर्न बाय डूइंग है यानि उद्यमिता पर काम करते हुए सीखना है. आपको प्रतिदिन उद्यमिता पर एक घंटे देना है. यदि दे सकते हैं तभी इसवर्कशॉप को ज्वाइन करें.
  • क्या यह लाइव ऑनलाइन वर्कशॉप है?
    जी हाँ, यह लाइव ऑनलाइन वर्कशॉप है जो ज़ूम प्लेटफार्म पर होगी.
  • ज़ूम की लिंक कहाँ मिलेगी ?
    वर्कशॉप ज्वाइन करने के बाद आपको WHATSAPP ग्रुप में जोड़ा जायेगा. ग्रुप में ही आपको लिंक मिलेगी. जॉइनिंग लिंक आपके मेल आईडी पर भी मेल की जाएगी.
  • क्या वर्कशॉप की रिकॉर्डिंग देखेने के लिए मिलेगी ?
    यह ऑनलाइन लाइव वर्कशॉप है. इसलिए वर्कशॉप को अटेंड करने पर पूरा फायदा मिलेगा. वर्कशॉप की रिकॉर्डिंग निश्चित समयाविधि वर्कशॉप सेशन के बाद केवल 24 घंटे के लिए मिलेगी.
  • इस वर्कशॉप से मैं क्या सीखूंगा / क्या मिलेगा ?
    इस वर्कशॉप से आप सीखेंगे ... 1. उद्देश्य, लक्ष्य, एक्शन प्लान में स्पष्टता लाना 2. उद्यमिता का लिखित उद्देश्य बनाना और क्यों जरूरी है इसके समर्थन के लिए जरूरी आंकड़े और तथ्य लिखना 3. उद्यमिता का पिच डेक बनाना 4. कार्यक्षमता बढ़ाना 5. सहयोगी व्यक्ति, संस्था की पहचान करना 6. समर्थन लेने के लिए बात करना और आपस में काम करने के लिए गठबंधन करना (डील क्लोज करना)
  • क्या तीन दिन की वर्कशॉप के बाद मैं अपना काम शुरू कर पाऊंगा
    जी हाँ, लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि क्या आप मानसिक रूप से अपना उद्यम शुरू करने के लिए तैयार हैं. 3 दिन की वर्कशॉप में आपको उद्यम का फ्रेमवर्क मिलेगा और इसकी मदद से आप उद्यम की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं. हमारा काम आपको मार्गदर्शन देना सहायता करना है. आपका काम आपको ही करनाहै.
  • क्या संतुष्ट नहीं होने पर वर्कशॉप फीस वापस मिलेगी ?
    संतुष्टि का कोई मानक नहीं है. आप तीन दिन की वर्कशॉप अटेंड करते हैं और किस नजरिये से इसे अटेंड करते हैं और एक्शन लेते हैं तो ही उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ेंगे. संतुष्टि व्यक्तिगत नजरिये पर भी निर्भर है. यदि वर्कशॉप ज्वाइन करने और उद्यमिता पर काम करने का समय है, तभी इस वर्कशॉप को ज्वाइन करें. वर्कशॉप की फीस नॉन रिफंडेबल है अर्थात वापस नहीं होगी.
  • क्या वर्कशॉप ख़त्म होने के बाद भी सहायता मिलेगी ?
    वर्कशॉप ख़त्म होने के बाद भी आप फ्री अथवा शुल्क आधारित अन्य कोर्स/वर्कशॉप ज्वाइन कर सकते हैं. पेड़ वन 2 वन सेशन भी ले सकते हैं. इसके साथ ही आप ऑनलाइन उद्यम शाला समुदाय के सदस्य बन सकते हैं. सदस्य बनने के लिए कोई शुल्क नहीं है लेकिन सदस्यता के नियमों का पालन करना जरूरी है.
bottom of page